रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेलवे मंडल के जूनियर एवं सीनियर इंस्टिट्यूट के चुनाव में मजदूर संघ का पलड़ा काफी भारी हो गया है। 13 जनवरी को होने वाले चुनाव में मजदूर संघ के प्रत्याशियों को एसटीएससी एसोसिएशन का समर्थन मिल चुका है। इससे अब यूनियन के प्रत्याशियों के सामने मुश्किलें बढ़ने के साथ सीधे-सीधे मजदूर संघ के प्रत्याशियों की जीत मजूबत नजर आ रही है।
13 जनवरी को होने वाले इंस्टिट्यूट चुनाव में रतलाम मंडल में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ समर्थित उम्मीदवारों को एसटी एससी एसोसिएशन द्वारा समर्थन दिया । यह निर्णय मजदूर संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप बारोटिया, मंडल मंत्री अभिलाष नागर, अध्यक्ष रफीक मंसूरी एवं एसटी एससी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष आरसी वर्मा, मंडल मंत्री पीएन वर्मा एवं अध्यक्ष मोहनलाल मीणा द्वारा सयुंक्त बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से लिया है। बैठक में सर्वानुमति से पदाधिकारियों ने सहमति लेते हुए निर्णय लिया की इंस्टिट्यूट चुनावों में दोनों संगठन साथ मिलकर काम करेंगे एवं मजदूर संघ समर्थित उम्मीदवारों को रतलाम मंडल मे पूर्ण समर्थन देंगे तो कर्मचारियों के अधिकार को लेकर मजबूती आएगी। रतलाम में सीनियर एवं जूनियर इंस्टिट्यूट सहित नीमच, महू और उज्जैन में भी यह चुनाव होने हैं और सभी जगह मजदूर संघ और एसटी एससी एसोसिएशन का गठबंधन रहेगा। इस दौरान सीनियर इंस्टिट्यूट रतलाम सचिव पद के उम्मीदवार गौरव दुबे, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक टंडन, जूनियर इंस्टिट्यूट रतलाम सचिव पद के उम्मीदवार अरविंद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौरव ठाकुर भी उपस्थित थे।