परंपरा ऐसी भी : संघ की शाखा में हुआ तुलसी पूजन, बच्चे बन कर आये महाराणा, शिवाजी

0
448

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी वीर सावरकर शाखा पर तुलसी पूजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सागोद रोड स्थित बुद्धेश्वर गार्डन में हुआ। जहां तुलसी पूजन एवं महापुरुष परिचय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा में आने वाले बच्चे विभिन्न महापुरुषों के वेश में आए। बच्चे छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, चंद्रशेखर आजाद, भगवान श्री राम, देवी लक्ष्मी, देवी राधा, सुभाष चंद्र बोस , भारतीय सैनिक, पुलिस, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि के भेष में आए।

IMG 20221226 WA0085
तुलसी पूजन कर नमन करते संघ पदाधिकारी और अतिथि।

इसके अलावा कुछ बच्चे स्वयंसेवक एवं प्रचारक के वेश में भी नजर आए। बच्चो ने शाखा में महापुरुषों का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सकलेचा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेखा एवं रतलाम नगर कार्यवाह मनीष सोनी रहे। मंच संचालन दशरथ शर्मा व शंभू चौधरी ने किया। एकल गीत चेतन सोनी द्वारा किया गया जिसमें हनुभाग कार्यवाह भीम सोनी एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बच्चो के परिजन एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। परिजनों के अनुसार ऐसा कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सुरेंद्र सुरेखा ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के दिन किए जाने वाले इस तुलसी पूजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। हमारे देश मे जहां आज के दिन समुदाय विशेष द्वारा प्लास्टिक के पेड़ों को महत्व दिया जाता था, वहीं हम तुलसी पूजन कर उत्सव मना रहे है और हर घर में आज के दिन तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया जाना चाहिए।

बच्चो को अपने धर्म एवं संस्कृति से जुडे रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम मुख्य भूमिका निभाते है। तुलसी की भारत देश में धार्मिक मान्यता तो है, इसके साथ ही औषधीय गुणों से भी भरपूर है। हर हिन्दू समाज के घर मे तुलसी का पौधा होना चाहिए एवं उसकी नियमित पूजन होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया। भारत माता की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here