– किसानों और व्यापारियों के हितों की होगी रक्षा, संशोधन पर होगी कार्यवाही
भोपाल/ जावरा, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के जावरा में प्रस्तावित उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे को लेकर जारी विरोध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश शासन किसानों और व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय द्वारा प्रस्तुत आंशिक संशोधन के प्रस्ताव पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय लंबे समय से इस हाईवे मार्ग में संशोधन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और एमपीआरडीसी के प्रबंध निदेशक से भेंट कर इस मार्ग से संबंधित कठिनाइयों को उजागर किया था। इसके अलावा, उन्होंने जिला प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा कर संशोधन प्रस्ताव शासन को भेजा। भोपाल में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान विधायक डॉ. पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र सौंपकर पुनः इस विषय पर चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निरीक्षण कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इससे क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि संशोधन से उनकी ज़मीनों और व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सकेगा।