20.2 C
Ratlām
Thursday, December 5, 2024

शिकंजे में गिरोह : 8 आरोपियों में अब तक 4 गिरफ्तार, चारों आरोपियों को 2 दिन का पुलिस रिमांड

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
महू-नीमच फोरलेन स्थित कृषि उपज मंडी परिसर से किसान की करीब साढ़े आठ लाख रुपये की प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गिरोह में शामिल मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, शेष 4 आरोपियों की तलाश जारी है। शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है। 

IMG 20221210 WA0038

एसपी अभिषेक तिवारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 5 दिसंबर की शाम किसान समरथ जाट निवासी ग्राम बरबोदना ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर प्याज बेचने के लिए मंडी पहुंचा था। अगले दिन नीलामी होने से किसान समरथ प्याज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी में छोडक़र घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह मंडी में ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा भी किया था। कृषि उपज मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे के बावजूद समरथ की प्याज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में जुटी टीम ने पाया कि गिरोह का मास्टरमाइंड मेहरबान पिता अंबारराम गामड़, सुनील पिता जगदीश पंवार, विकास पिता दिनेश राठौर, गोपाल पिता भेरूलाल मईड़ा, महेश पिता भरत राठौर सभी निवासी ग्राम ढिकवा (थाना बिलपांक) ने जाहीद पिता हमीद शाह निवासी अर्जुननगर (रतलाम) के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद शातिर मास्टरमाइंड मेहरबान ने कलमोड़ा निवासी साले जितेंद्र भाभर के साथ मिलकर ग्राम गंगाखेड़ी में जितेंद्र के ससुर रमेश के घर में चोरी की गई करीब 31 क्विंटल प्याज छिपाकर रखवा दी थी। आरोपियों ने चोरी की ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए महाराष्ट्र के धुले के लिए रवाना किया। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्राली पकड़ आरोपियों की गिरफ्तारी की। पुलिस ने गिरोह में शामिल मेहरबान, सुनील, विकास और जाहीद को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी विजय, जितेंद्र, गोपाल और महेश की तलाश जारी है। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका
चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अय्यूब खान, बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह, उपनिरीक्षक सचिन डाबर, सत्येंद्र रघुवंशी, एएसआई प्रदीप शर्मा, आरक्षक निलेश पाठक, अभिषेक पाठक, प्रतिभा परिहार आदि की भूमिका सराहनीय रही। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network