रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में 13 वीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है। विधायक सभागृह में आयोजित स्पर्धा में श्री बजरंगबली जी की मूर्ति के समक्ष महिला शरीर सौष्ठव स्पर्धा के दौरान अर्धनग्न पोषाख के अलावा हील की सेंडल पहनवाकर कैटवॉक करवाना महापौर प्रहलाद पटेल की मानसिकता पर सनातनियों ने सवाल खड़े कर दिए है। पूरे मामले में कांग्रेस द्वारा सदबुद्धि के लिए आयोजित हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी का पहुंचना राजनीति गलियारे में गर्माहट ला दी है। पूरे मामले में भाजपा बैकफुट पर आने के साथ जवाबों से बच रही है।
सोमवार को कांग्रेस की ओर से महापौर पटेल सहित भाजपा नेताओं को सदबुद्धि की मनोकामना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ धानमंडी स्थित हनुमान जी के मंदिर पर किया गया। पाठ के बाद सभी कांग्रेसी बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित विधायक सभा गृह पहुंचे। यहां गंगाजल छिड़क आयोजन स्थल को पवित्र किया पटेल के महापौर की कुर्सी संभालने के बाद से अपने बोलबचन और मनमौजी कार्यों के कारण लगातार सुर्ख़ियों में है। रविवार को शरीर सौष्ठव स्पर्धा में मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी। स्पर्धा में शामिल हुई महिलाओं ने मूर्ति के समक्ष सैंडल और अर्धनग्न वस्त्र पहनकर मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। इसको लेकर कांग्रेस ही नहीं हिंदू जागरण मंच ने विरोध शुरू कर हल्ला बोल दिया है।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने सोमवार सुबह 11 बजे धानमंडी क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ करने का आह्वान किया था। इसके बाद बरबड़ स्थित आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र किया गया। हिन्दू जागरण मंच से पूर्व कांग्रेस के हनुमान चालीसा पाठ में पूर्व गृहमंत्री कोठारी का पहुंचना अब सियासी खेमे में सत्ताधारी पार्टी की धड़कन बढ़ा चुका है। इधर पूरे मामले के बाद भाजपा की सोशल मीडिया सेल एक्टिव होकर डेमेज कंट्रोल में लगी है।