– मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि के बाद कई सवाल सुरक्षा को लेकर
उज्जैन, वंदेमातरम् न्यूज।
धार्मिक नगरी उज्जैन को शर्मसार होना पड़ रहा है। कारण दिल्ली की तरह ही उज्जैन में भी निर्भया कांड होना है। 12 वर्षीय बालिका को अर्धनग्न अवस्था में बड़नगर रोड स्थित मुरलीपुरा क्षेत्र की कॉलोनी में घूमती नजर आने के बाद उसके साथ दरिंदगी की पुष्टि हुई है। इंदौर में बच्ची की सर्जरी हुई है। अभी तक वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर राकेश को हिरासत में लिया है। 400 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अब तक तलाशे जा चुके हैं।

इस निंदनीय घटना ने बाबा महाकाल की नगरी को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। बताया जाता है की बच्ची लगभग 2.30 घंटे तक इसी अवस्था में कॉलोनी में घूमती रही। जहां उसने कई लोगो से कुछ बातें भी की लेकिन उसकी भाषा अलग होने की वजह से उसकी बात कोई समझ नहीं सका। महाकाल थाना पुलिस को जब 100 डायल की मदद से सूचना मिली तब उसे थाने लाए। गंभीर हालत में होने से चरक अस्पताल भेजा था। मेडिकल रिपोर्ट मे जानकारी सामने आई की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है।इंदौर अस्पताल रेफर करने के बाद ऑपरेशन किया गया। दरिंदगी की उक्त घटना ने पुलिस की ओर से आम जनता की सुरक्षा को लेकर भरे जा रहे दावों की पोल खोल दी है।
400 कैमरों के फुटेज अब तक तलाशे जा चुके
उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने सरकार के आदेश पर एसआईटी का गठन किया। क्षेत्र के 400 से अधिक कैमरो के फुटेज अब तक तलाशे जा चुके हैं। बताया जाता है की पुलिस द्वारा उस क्षेत्र के जो सीसीटीवी फुटेज निकाले गए थे उसमे पता चला है कि नाबालिक के कपड़े खून से सने हुए थे और वह बदहाल अवस्था में क्षेत्र में घूम रही थी। नाबालिक उज्जैन की रहने वाली नहीं थी तथा उसे क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उसे किसी भी क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस को जांच के में यह भी पता चला है कि नाबालिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। अब पुलिस के लिए जांच का विषय यह बना हुआ है कि आखिर नाबालिक यहां कैसे पहुंची और उसके साथ किसने दुष्कर्म किया है ?