रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कुत्तों के आतंक से छुटकारे को लेकर शहरवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार शाम टेंडर प्रक्रिया खोलने के दौरान द एनिमल केयर एजेंसी ने कुत्तों के बधियाकरण में दिलचस्पी दिखाई है। खास बात यह है कि अभी तक हुई टेंडर प्रक्रिया में एजेंसियों ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड का सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं किया था। नतीजतन नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने पुरानी प्रक्रिया को निरस्त कर नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश जारी किए थे।
पिछले 2 सालों से रतलाम जिला प्रदेश में डॉग बाइट में अव्वल स्थान पर काबिज है। इसी बीच रतलाम में कुत्तों की नसबंदी यानी बधियाकरण सुर्खियों में है। दरअसल पिछले साल में 5 हजार कुत्तों की नसबंदी का दावा करने वाली जयपुर की संतुलन जीव कल्याण संस्था इस बार भी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा ले चुकी है, लेकिन संस्था के पास एनिमल वेलफेयर बोर्ड का सर्टिफिकेट नहीं था। नवागत निगम आयुक्त भट्ट के समक्ष टेंडर की फाइल पहुंचने पर उन्होंने जयपुर की संतुलन जीव कल्याण संस्था एक सिरे से खारिज कर पुन: नियमानुसार प्रक्रिया लागू करने के निर्देश दिए। नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया के बाद पुश प्रेमी संस्थाओं ने सवाल खड़े किए कि गत वर्ष नियमों का पालन किए बगैर मनमाने तरीके से कुत्तों का बधियाकरण सिर्फ दस्तावेजों पर ही हुआ है। तत्कालीन अधिकारी पर आरोप लगे हैं कि जयपुर संतुलन जीवन कल्याण संस्था को नियम विपरित कार्य कैसे सौंपा गया? पुरानी टेंडर प्रक्रिया सवालातों से घिरने के बाद निगम आयुक्त भट्ट ने इस बार नए सिरे से लागू की गई टेंडर प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया।
4 हजार कुत्तों के लिए खोला गया टेंडर
सोमवार शाम कमेटी ने जब टेंडर खोला तो उसमें उमरिया की एकमात्र एजेंसी द एनिमल केयर एजेंसी नियमानुसार हिस्सा लेती नजर आई है। हालांकि अभी दस्तावेजों को जांचने का काम शेष है। जानकारी के अनुसार वर्तमान एजेंसी 4 हजार कुत्तों की नसबंदी करेगी। पिछले साल 5 हजार कुत्तों की नसबंदी की कुल लागत 50 लाख के लगभग थी। इस बार 4 हजार कुत्तों के लिए टेंडर खोला गया जिसकी लागत 36 लाख करीब है।
जल्द होगी कार्रवाई
पुरानी प्रक्रिया के बारे में फाइल देखकर ही कुछ बता सकूंगा। अगर किसी भी प्रकार की अनियमित्ता हुई है तो जांच करवाई जाएगी। वर्तमान की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जल्द आवारा कुत्तों का बधियाकरण शुरू होगा। – हिमांशु भट्ट, आयुक्त – नगर निगम रतलाम (मध्य्प्रदेश)