– प्री प्रायमरी कक्षाओं की बालिकाओं का पूजन कर खिलाई मिठाई सौंपे उपहार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मां शक्ति की आरधना के पर्व नवरात्रि का उत्साह चारों तरफ छाया हुआ है। तडक़े तक माताएं और बहने शक्ति की आराधना में डूबी हुई हैं वहीं शहर के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल में भी गुरुवार को माता की आराधना के लिए रंगारंग गरबा रास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि स्कूल प्रबंधन ने गत वर्षों की तरह इस बार भी प्री प्रायमरी स्कूल की नन्हीं बालिकाओं का पूजन किया। उपहार स्वरूप भेंट प्रदान कर बालिकाओं को मिठाई खिलाई और उनके चरण वंदन किए।
गुरुवार को गुरु रामदास पब्लिक स्कूल परिसर का माहौल अलग नजर आया। परिसर को पंडाल की भाति सजाया गया। यहां पर स्कूल की छात्राओं ने गरबा रास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर माता के भजनों पर गरबा खेल आराधना की। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय द्वारा प्री प्रायमरी कक्षाओं की सभी बालिकाओं का कन्या पूजन भी विधि विधान पूर्वक किया गया। उपहार स्वरूप बच्चियों को भेंट करने के साथ ही उन्हें मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में दुर्गा मां की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। गरबा कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष जसवंत सिंह, प्राचार्य सुनीता राठौर द्वारा सभी को नव रात्री एवं दशहरा की शुभकामना दी गई। इस दौरान सभी समिति सदस्य व समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।