20.3 C
Ratlām
Thursday, December 7, 2023

अवैध शराब विक्रय पर आबकारी SI को नोटिस


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नामली क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय की शिकायत पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आबकारी उपनिरीक्षक चैतन वेद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि नामली क्षेत्र में विभिन्न ढाबों पर अवैध शराब बिक्री की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं, जिसके कारण अपराध भी घटित हो रहे हैं। उक्त वृत्त के प्रभारी होने के नाते आपका दायित्व है कि अवैध शराब बिक्री नहीं हो, परंतु अवैध शराब का विक्रय नियम विरुद्ध किया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि आपका कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है तथा अवैध शराब विक्रय में प्रथम दृष्टिया में आप की संलिप्तता है। उक्त कृत्य के लिए आप को निलंबित कर क्यों ना अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ? संबंधित को अपना उत्तर, पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को भी अवैध शराब बिक्री पर तत्काल अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई उक्त शिकायत पर आबकारी विभाग के कर्मचारी के खिलाफ जारी नोटिस की कार्रवाई संभवत पहली बताई जा रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here