– आचार संहिता के साथ तैयारियां शुरू, राजस्थान बॉर्डर पर निगरानी शुरू
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2023 की आचार संहिता के दूसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने समीपस्थ राज्य राजस्थान के बॉर्डर पर पहुंचे। यहां पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने सुरक्षा की व्यवस्था को परखने के साथ आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार को दोनों अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से अमले के साथ बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके अलावा आसपास के कुछ सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण कर ऐसे बदमाशों की भी जानकारी जुटाई जो राजनीति संरक्षण प्राप्त हैं। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर चुनाव शांति से हो इसको लेकर जमीनी स्तर पर कसावट शुरू हो चुकी है।कलेक्टर सूर्यवंशी और एसपी लोढ़ा ने सैलाना विधानसभा से लगी राजस्थान कुंडा के अलावा अमरगढ़ बॉर्डर का भी दौरा कर वाहनों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी इडला मोर्य, जनपद सीईओ गोवर्धन मालवीय, सरवन थाना प्रभारी नीलम चोंगड सहित अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।