रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जारी रतलाम पुलिस (Ratlam Police) की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने आरोपी इमरान सुपर और उसके साथी को एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि शातिर आरोपी इमरान सुपर सोशल मीडिया के एकाउंट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप के अलावा अन्य भाजपा (BJP) नेताओं के साथ खिंचवाए गए फोटो चस्पा कर रूआब भी दिखा रहा था। इसके अलावा शातिर आरोपी ने सोशल मीडिया पर खुद को भाजपा (BJP) समर्थक संघ अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष के अलावा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का पूर्व नगर संयोजक भी बता रखा है। पूर्व में इस शातिर आरोपी को भाजपा (BJP) ने अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद इसे पद से हटा दिया था। मामले में हिंदू संगठन ने आरोपी के खिलाफ लव-जिहाद एंगल से भी जांच करने की मांग प्रमुखता से की है।

बता दें कि रतलाम (Ratlam) स्टेशन रोड थाना पुलिस के एसआई विजयसिंह बामनिया को मुखबिर से पता चला था कि जीजे 01 आरबी 9458 से दो युवक एमडी लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम प्रतापनगर तिराहे पर पहुंची तो यहां मुखबिर द्वारा बताई गई सिल्वर रंग की कार रोकी। गाड़ी में ड्राइवर सीट पर कयामुद्दीन (48) पिता नसुरुद्दीन खान निवासी वेद व्यास कॉलोनी और पास की सीट पर इमरान उर्फ इमरान सुपर (36) पिता मेहमूद हुसैन निवासी बेनीप्रसाद की गली शहर सराय बैठा था। इनके पास से प्लास्टिक की थैली में पैक 3.71 ग्राम एमडी मिली। इसकी कीमत 4 हजार रुपए है। इमरान सुपर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष रहा है। मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी ने बताया कि 6 साल पहले मेरे कार्यकाल में इमरान हुसैन को मोर्चे में जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की आपत्ति पर इसे तत्काल पद से हटा दिया गया था। वर्तमान में भाजपा (BJP) से इसका कोई संबंध नहीं है। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर आरोपियों को 6 नवंबर-2025 तक के लिए रिमांड पर भेजा है।
किराये के फ्लैट में रह रहा था लिव इन में
शातिर इमरान सुपर पिछले कुछ समय से प्रताप नगर क्षेत्र स्थित सम्यक रेजीडेंसी के ए ब्लॉक में किराये से प्लैट लेकर लिव इन में रह रहा था। इस फ्लैट का मालिक बदनावर निवासी व्यापारी है। जानकारी सामने आई है कि फ्लैट में चौकीदारी करने वाले शख्स ने शातिर आरोपी को यह फ्लैट किराये से दिलाया था। इस फ्लैट में एक युवती भी मिली है जो पिछले कुछ सालों से आरोपी के साथ लिव-इन में रह रही थी। युवती रतलाम (Ratlam) निवासी बताई जा रही है। शातिर आरोपी चार पहिया वाहन खरीदने और बेचने का काम करता है और इसकी हाट रोड स्थित एक मोटर पंप की दुकान भी है। बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बनाए गए एकाउंट के माध्यम से भी और राज खुलेंगे कि यह आखिर किन-किन लौगों के संपर्क में था और यह एमडी कहां से लेकर आता था। बताया जा रहा है कि उक्त मामले में जल्द ही आरोपियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
हिंदू संगठन ने एसपी से मिलकर की जांच की मांग
भाजपा का पूर्व पदाधिकारी इमरान सुपर की बीती रात प्रतापनगर क्षेत्र स्थित सम्यक रेसीडेंसी से नाटकीट गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए थे। हिंदू संगठन की ओर से सोमवार को शातिर आरोपी इमरान सुपर के खिलाफ लव जिहाद के एंगल से जांच करने की एसपी अमित कुमार से मांग की गई है। बताया जाता है कि शातिर इमरान सुपर को भाजपा (BJP) में जिलास्तर पर पद मिलने के बाद गंभीर शिकायत हुई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों ने आरोपी इमरान सुपर को पद से हटा दिया था। शातिर इमरान सुपर सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ खींचे फोटो लगाकर खुदको भाजपा समर्थित और फर्जी तरीके से भाजपा (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बताकर लोगों को भ्रमित भी कर रहा था। सूत्रों की मानें तो भाजपा (BJP) के पूर्व पदाधिकारी इमरान सुपर के खिलाफ पूर्व में भी पॉस्को एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा वर्तमान में यह जावरा निवासी मुस्लिम राष्ट्र मंच के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी का काफी करीबी बताया जा रहा है।


