– टीम को पूर्व छात्रों ने कैबिनेट मंत्री काश्यप द्वारा कराए निर्माण कार्य की गिनाई उपलब्धि
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद की टीम दो दिवसीय दौरा पूरा कर चुकी है। इसी दरमियान पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष अश्विनी शर्मा अपने संगठन के पूर्व छात्र पदाधिकारियों के साथ टीम से मुलाकात की। सौजन्य भेंट के दौरान संगठन के पूर्व पदाधिकारियों ने महाविद्यालय को प्रदान की गई सामग्रियों की जानकारी के साथ रतलाम शहर विधायक और मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा कराए गए निर्माण कार्य से अवगत कराया।

मूल्यांकन परिषद चेयरपर्सन डॉ. विजय कृष्ण सिंह ने टीम में शामिल डॉ. जितेन्द्र मोहन मिश्र, डॉ. हनीफा घोष के साथ पूर्व छात्र संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष शर्मा ने समिती को बताया कि संगठन द्वारा महाविद्यालय को 80 हजार रुपए की किताबें, 2 हजार 600 रुपए पौधारोपण के लिए और करीब 18 हज़ार रुपए के केमिकल्स उपलब्ध कराए हैं। साथ ही वर्तमान शहर विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा भी समय समय पर विधायक निधि प्रदान कर महाविद्याल के निमार्ण कार्य में निरन्तर सहयोग किया गया है। पूर्व छात्र संगठन ने इस दौरान टीम को महाविधालय में उन्नत मैदान, एक उच्च दर्जे का कम्युनिटी हॉल, काउंसलिंग सेंटर हॉस्टल आदि उपलब्ध करवाने की मांग रखी। साथ ही पूर्व छात्र संगठन द्वारा भविष्य में विभिन्न संकाय के छात्रों को छात्रवृति देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वाचस्पति शास्त्री, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ. भावना देशपांडे सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। टीम से मुलाकात के दौरान पूर्व छात्र संगठन के कोषाध्यक्ष राजेश पटेल, कैलाश व्यास, जोस चाको, लोकपाल सिंह, भूपेश खीलोसिया, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ लाल सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।