रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भोपाल के जंबूरी मैदान में 8 जनवरी को करणी सेना परिवार के जनआंदोलन में राज्य सरकार बाधा उपजा रही है। यह आरोप शनिवार को करणी सेना परिवार के यादवेंद्रसिंह तोमर ने राजपूत बोर्डिंग में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। उन्होंने बताया कि एट्रोसिटी एक्ट सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार सुबह 9 बजे जंबूरी मैदान में जनआंदोलन शुरू करने से पूर्व महारैली भी निकाली जाएगी। इसमें रतलाम जिले से करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने का दावा भरा है।
मुख्यमंत्री निवास पर राजपूत समाज के एक धड़े की मांगों पर निर्णय के बाद समाज में दो धड़ आमने-सामने हो गए हैं। समाज के एक वर्ग ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मांगी गई मांगों का उल्लेख्य कर धन्यवाद ज्ञापित किया तो दूसरे ने जनआंदोलन में शामिल होने से पूर्व शनिवार को पत्रकार वार्ता की। करणी सेना परिवार के यादवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि यह आंदोलन हमारे अधिकार और स्वाभिमान का है। 21 सूत्रीय मांगे सिर्फ राजपूत समाज की नहीं बल्कि समान रूप से सभी धर्म और समाज की हैं। भोपाल में जनआंदोलन से पूर्व राज्य शासन द्वारा रोके जाने के सवाल पर तोमर ने बताया कि करणी सेना परिवार के बैनर तले अंहिसात्मक तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के लिए उन्हें भोपाल प्रशासन की पूर्व में अनुमति मिली थी और बाद में उसे निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा बसों के संचालकों को भी प्रशासन द्वारा डराया व धमकाया जा रहा है। इसके चलते प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले से करीब 25 हजार लोग अपने-अपने वाहनों से रवाना हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदेशभर के समाज बंधुओं के अलावा अन्य समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में हिस्सा लेने का दावा किया जा रहा है।