– भगवान श्री राम के जीवन पर सवालों का दिया जवाब और विजेताओं ने पाया पुरस्कार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम सिंधी समाज की अग्रणी भारतीय सिन्धु सभा द्वारा 36वां मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह संत कंवरराम कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक भवन पर संपन्न हुआ। भारतीय सिंधु सभा की युवा शाखा प्रदेशाध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी समाज के गुरु पंडित भवानी शंकर शर्मा ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल व सिंधी पंचायत अध्यक्ष राधाकृष्ण सतवानी थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र एवं इकोनामिक डिपार्मेंट के प्रधान डॉ. विनोद शर्मा रहे। सर्वप्रथम अथितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। मंचासीन अतिथियों का स्वागत भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष राजू मलकानी एवं भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष करमचंदानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक, प्रशासनिक सेवा ,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम शहर के सिंधी समाज का नाम रोशन करने वाले युवा लोकेश सत्यानी, चंदन मोतियानी, हरीश पंजवानी, नरेंद्र मेघानी, मोहित नोतानी एवं देव शिवानी का भी सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों एवं हीरालाल करमचंदानी, मुरलीधर अवतानी, हाशु कल्याणी, कमलेश दरवानी द्वारा किया गया। अथितियों द्वारा भारतीय सिन्धु द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो की प्रशंसा भी। इस दौरान पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये।
श्री राम के जीवन के सवालों पर दिया जवाब और पाया पुरस्कार
कार्यक्रम के अंतर्गत सिंधु संस्कृति टेस्ट , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर आधारित मौखिक अनुवाद सिंधी समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके अंतर्गत विजयी बच्चों को पुरस्कार टीएस कुंगवानी एवं आशा कुंगवानी की ओर से दिए गए। भगवान श्री राम पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें भगवान राम के जीवन पर आधारित कई प्रकार के प्रश्न पूछे गए जिनका सदन में उपस्थित समाजजनों ने जवाब दिया। सही जवाब देने वालों को चंदन मोतियानी एवं इशा मोतियानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों से आने वाली 22 जनवरी अपने घर और अपने-अपने मोहल्ले में श्री राम भगवान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की भी अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन करमचंदानी एवं करनानी ने किया। आभार भारतीय सिंधु सभा की युवा शाखा अध्यक्ष संतोष लालवानी ने माना।
इन्हे मंच से अतिथियों ने सम्मान से नवाजा
कार्यक्रम में सेवानिवृत नंदलाल अवतानी, हुंदलकुमार सतवानी, महेश भांभरा, हरीश समतानी, अनीता दासानी एवं ङेलन भांभरा का सम्मान मंचासीन अतिथियों एवं भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारी एवं महिला शाखा पदाधिकारियों ने किया। सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष मुरलीधर आवतानी ने रतलाम शहर के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश करनानी एवं राजू परियानी का विशिष्ट रूप से सम्मान किया। सिंधु सेना के पदाधिकारियों द्वारा रतलाम भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष राजू मलकानी का भी विशेष सम्मान किया। कक्षा एक से आठवीं तक के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रायोजकों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार के प्रायोजक रमेश करनानी, चंद्रेश भाग्यवानी, राजू परियानी, हासी शिवानी, देवानंद खत्री, मुरलीधर आवतानी, दीपक झामनानी एवं ताराचंद प्रितवानी थे।