शहरभर में रंगारंग आयोजन, ड्रोन से की गई सुरक्षा निगरानी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रंगपंचमी के मौके पर शहर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। परंपरागत रूप से धानमंडी से रंगारंग गेर निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। फायर फाइटर से रंगों की बौछार की गई, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया। गेर में 5 घोड़े, 1 ऊंट, बैंड, डीजे, ढोल-ताशे के साथ युवाओं की टोलियां झूमती नजर आईं। यह गेर रतलाम सांस्कृतिक मंच नर नारायण ग्रुप द्वारा निकाली गई, जिसका इतिहास 33 वर्षों पुराना है।

दो बत्ती और डालूमोदी बाजार में विशेष आयोजन
गेर सुबह 11 बजे धानमंडी स्थित रानी जी के मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरी और डालूमोदी बाजार में समापन हुआ। यहां विशेष रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं के लिए फव्वारे लगाए गए थे। इसी तरह दो बत्ती चौराहे पर भी रंगपंचमी के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। कॉलोनियों और मोहल्लों में भी लोगों ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाकर त्योहार का आनंद लिया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से रखी गई नजर
रंगपंचमी के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। पूरी गेर और अन्य कार्यक्रमों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।