– सैलाना से कौन होगा आप का प्रत्याशी, पढ़े वंदेमातरम् NEWS
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
कांग्रेस और भाजपा हमें हल्के में ना ले, हम खानापूर्ति के लिए ही नहीं मैदान में आ रहे हैं। ताल ठोंककर अपने जनहितकारी उद्देश्यों को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और किला भी फतह करेंगे।

यह बात आम आदमी पार्टी के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी एवं आप के जिला सचिव पवन सिंह डोडियार ने कही। वह बुधवार को विश्राम गृह पर पत्रकारों से रूबरू हुए। डोडियार ने पत्रकारों के सवाल के बदले जवाब दिया कि दिल्ली और पंजाब में भी पहले आम आदमी पार्टी को मजाक में लिया जाता था। दोनों ही जगह पार्टी के झंडे गाढ़कर हमने बतला दिया कि हम एक गंभीर राजनीतिक पार्टी है। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर हमारा विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि यदि प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। खेत व घर के पुराने बिजली बिल माफ करेंगे। विद्यार्थियों को फ्री शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश मे वर्ल्ड क्लास के स्कूल बनाएंगे और शिक्षकों के खाली पद भरकर सिर्फ शिक्षा संबंधी कार्य ही करवाए जाएंगे। हर आदमी की स्वास्थ्य की गारंटी रहेगी। गली मोहल्ले में क्लीनिक खोले जाएंगे। शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार की गारंटी रहेगी। शहीद सम्मान में एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा ।
जिले में सबसे ज्यादा सैलाना में सक्रियता
चुनावी समय करीब आने के साथ सैलाना विधनसभा क्षेत्र में नेता अपनी-अपनी दावेदारी के लिए आगे आने लगे हैं। सैलाना में भाजपा की जीत का पदाधिकारियों का दावा भरना हो या कांग्रेस की जन आक्रोश रैली से शक्ति प्रदर्शन। इसके बाद चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर वापस उम्मीदवारी जता रहे कमलेश्वर डोडियार के बाद अब आम आदमी पार्टी का संभावित प्रत्याशी ने हुंकार भर दी है। जिले की कुल पांच विधानसभा में सैलाना में चुनाव को लेकर शुरू हुई सक्रियता अब चौराहों की चर्चा बनने लगी है।