
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने आलोट विधानसभा क्षेत्र से लौटते समय महिदपुर रोड स्थित निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। यह औद्योगिक क्षेत्र गोगापुर के पास शुगर मिल की भूमि पर विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंत्री काश्यप ने अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली और विशेष रूप से पावर सब स्टेशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्री काश्यप ने कहा कि बिजली आपूर्ति की सुविधा उद्योगपतियों के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र के भूखंडों को ई-नीलामी के लिए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे इच्छुक उद्यमी आवेदन कर सकें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाई जाए। मंत्री काश्यप ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी मौके पर जांच की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास और लघु उद्योग निगम के सब-इंजीनियर शशांक रुद्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।