रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजेड़ा फंटा फोरलेन पर शनिवार रात करीब 7:45 बजे एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के शव सड़क से दूर जा गिरे, वहीं बाइक भी कई मीटर दूर जाकर गिरी। मृतकों की पहचान कीर्तन (32) पिता थालिया वसुनिया और रमला (27) निवासी नवापुरा, दाहोद (गुजरात) के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी थे और जावरा से रतलाम की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रतलाम से नामली की ओर जाने वाले फोरलेन हिस्से पर पेचवर्क का काम चल रहा था। इस वजह से वाहनों को वन-वे के रूप में नामली से रतलाम वाली लेन से आवाजाही की अनुमति दी गई थी।
अंधेरे और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के बीच किसी भारी वाहन संभावित रूप से ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत नामली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को सोयाबीन ढकने वाली पाल में लपेटकर सड़क किनारे रखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि पुरुष का शव क्षत-विक्षत हो गया जबकि महिला के दोनों पैर मुड़ गए थे।
पुलिस जांच जारी
नामली पुलिस ने दोनों शवों को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा है। हादसे के समय बाइक पर कुछ किराने का सामान भी बिखरा हुआ मिला, जिससे अंदेशा है कि दंपती बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों का आक्रोश के साथ मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के दौरान उचित रोड लाइटिंग और चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए थे। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम सख्ती से किए जाएं।


