सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के सैलाना तहसील के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम गराड़ में जमीन विवाद को लेकर आरोपी ने अपने सगे छोटे भाई की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। पुलिस ने आरोपी मोहन दामा को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम गराड़ निवासी संतोष (30) पिता उदा दामा ग्राम कांकरोली में एक किसान के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। दो दिन पहले ही वह मंशा वाता व्रत के लिए अपने घर आया था। शुक्रवार को संतोष पूजा की सामग्री खरीदने सैलाना गया था। शाम को जब वह घर के बाहर खाट पर बैठकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी पत्नी गुड्डी बाई घर के अंदर कुछ लेने गई। इसी दौरान उसका बड़ा भाई आरोपी मोहन दामा वहां पहुंचा और विवाद शुरू कर हाथापाई करने लगा।
छाती पर बैठकर गला दबाया, मौके पर हुई मौत
गवाहों के अनुसार आरोपी मोहन ने संतोष को धक्का देकर खाट पर लिटा दिया और उसकी छाती पर बैठकर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। परिजन संतोष को सरवन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर रविन्द्र डामोर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मोहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को घर से पकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही सरवन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
जमीन बंटवारे और पैसों को लेकर था विवाद
आरोपी के पुत्र कांतिलाल ने बताया कि उसके पिता मोहन का कहना था कि जमीन के बंटवारे में छोटे भाई संतोष को ज्यादा हिस्सा दे दिया गया था।
साथ ही खेत पर लगी डीपी (बिजली कनेक्शन) के बकाये पैसों को लेकर भी विवाद था। मोहन रुपये मांग रहा था, जबकि संतोष देने से इंकार कर रहा था।
घटना से पहले दिनभर शराब पीता रहा आरोपी
मृतक के जीजा फनेश्वर निनामा निवासी लाम्बा खोरा ने बताया कि मोहन घटना से पहले पूरे दिन शराब के नशे में था और कई रिश्तेदारों को फोन पर गाली-गलौच कर रहा था। शाम को उसने नशे की हालत में यह खौफनाक वारदात कर दी।


