
– सुबह लौटे तो घर मिला अंदर से बंद, खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला कनेरी रोड स्थित पुलिस लाइन का है, जहां बदमाशों ने हैड कांस्टेबल नीलेश पाठक के अपार्टमेंट स्थित सरकारी क्वार्टर को निशाना बनाया। शुक्रवार रात ड्यूटी पर गए हैड कांस्टेबल जब शनिवार सुबह घर लौटे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। पीछे जाकर देखा तो खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। घर के भीतर जाकर देखा तो अलमारी से 50 हजार रुपये नकदी और 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।

पुलिस के अनुसार सालाखेड़ी चौकी में पदस्थ हैड कांस्टेबल नीलेश पाठक शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे फोरलेन पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। शनिवार सुबह लगभग 7:45 बजे जब वे वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से लॉक मिला। शक होने पर वे पीछे की ओर गए और पाया कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है। पड़ोसी की बालकनी से घर के भीतर पहुंचे तो देखा कि अलमारी से करीब 50 हजार रुपए नकद, तीन सोने के मंगलसूत्र, एक चेन, एक अंगूठी, चांदी के तीन ब्रेसलेट, तीन चेन, 15 जोड़ी बिछिया, चांदी के बर्तन समेत करीब 5 लाख रुपए से अधिक के आभूषण चोरी हो चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम, साइबर सेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने कनेरी पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन चोर कैमरे की पकड़ में नहीं आ सके। बताया जा रहा है कि हैड कांस्टेबल की पत्नी बच्चों की स्कूल छुट्टियों में इंदौर गई हुई थीं और पिछले एक माह से वहीं रह रही थीं। वारदात की खबर मिलते ही वे दोपहर में बच्चों के साथ रतलाम लौट आईं। घर की तलाशी में चोरी गए आभूषण का पूरा पता चला।
पुलिसकर्मियों में बढ़ी चिंता
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिसकर्मियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि वे अधिकतर समय ड्यूटी पर रहते हैं और उनका परिवार कनेरी रोड जैसे सुनसान इलाके में अकेला रहता है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। आश्चर्यजनक रूप से चोरी की भनक पड़ोसियों को भी नहीं लगी। फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।