
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर में एक बार फिर चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। औद्योगिक थाना क्षेत्र की 75 वर्षीय वृद्धा के गले से दो बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। पुलिस ने घटना के बाद इलाके के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
औद्योगिक थाना क्षेत्र की 7 अष्ठ विनायक कॉलोनी निवासी गीताबाई सीनमजी ने शिकायत दर्ज कराई कि 31 मई की रात करीब 7.30 बजे वे टहलने के लिए लालबाग गेट के पास गई थीं। वहां एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। उनमें से एक ने लालबाग की दिशा पूछने के बहाने उन्हें रोका। जैसे ही गीताबाई ने दिशा बताई, युवक पास आ गया और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। घटना के बाद 1 जून को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद पुलिस ने शहरभर के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बंजली बायपास स्थित खदान के पास से नयागांव टैंकर रोड के रहने वाले दो आरोपियों चंदन बोरासी (35) और चंद्रशेखर पाटीदार (35) को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किया गया मंगलसूत्र, एक बाइक (क्रमांक MP 43 MF 8041), और तीन सोने के मोती बरामद किए गए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के अनुसार आरोपी चंदन के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं और भी उन्होंने ऐसी वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है।