
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में रतलाम जीआरपी को सफलता मिली है। जीआरपी ने तकनीकी सहायता की बदौलत ट्रेन में चोरी गया मोबाइल फोन मात्र कुछ ही दिनों में बरामद कर लिया । इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी पत्रकार की आड़ में वारदात को अंजाम देता था।
बता दें कि 2 मई 2025 को रतलाम निवासी 18 वर्षीय गालिया चरपोटा ट्रेन नंबर 19316 (वीरभूमि एक्सप्रेस) के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान उन्होंने अपना मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट पर लगाया, जो रतलाम स्टेशन पहुंचने से पहले चोरी हो गया। फरियादी की शिकायत पर रतलाम जीआरपी थाना में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। विशेष टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी कपिल सेन (निवासी – आगर मालवा) को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी कपिल सेन ने बताया कि वह स्वयं को एक समाचार पत्र एवं यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताकर रेलवे यात्रियों को भ्रमित करता था। मीडिया की आड़ में वह अपने आपराधिक इरादों को अंजाम देता रहा।
आरोपी के पास से बरामद अन्य वस्तुएं
आरोपी के बैग की तलाशी के दौरान टीम को निम्न संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गईं। इसमें तीन अन्य मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों की 10 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड (भिन्न व्यक्तियों के नाम से), दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक ई-श्रम कार्ड, एक बैंक पासबुक और एक मेमोरी कार्ड बरामद किया है।