रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) महापौर प्रहलाद पटेल ने तय स्थानों से ठेला संचालकों से राजस्व वसूली बंद करने के बाद अब अपने स्तर पर ही मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल ठेला संचालकों के पास पहुंचकर जानकारी जुटा रहे हैं कि अब उनसे कोई रुपए लेने तो नहीं आ रहा, इसके अलावा स्पष्ट रूप से ठेला संचालकों को निर्देशित भी किया जा रहा कि वह तय सीमा से ज्यादा जगह नहीं घेरे। अगर कोई निगम से राशि वसूलने आता है तो उन्हें सीधे शिकायत करें। इस दौरान रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल ने ठेला संचालकों को अपने मोबाइल नंबर भी दिए।
बता दें कि बुधवार को रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल ने फुटकर विक्रेताओं के हित में बड़ा निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया था। रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल ने निर्देश दिए थे कि अब तय स्थानों पर 5×5 फीट क्षेत्र में ठेला लगाकर सब्जी, फल-फ्रूट, चाट आदि का व्यवसाय करने वालों से आगामी आदेश तक कोई शुल्क या राशि वसूली नहीं की जाएगी। साथ ही तय स्थानों से बाहर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अब रतलाम (Ratlam) निगम द्वारा स्पॉट फाइन की सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे अतिक्रमण कर्ताओं पर अंकुश लगेगा और यातयात व्यवस्था में बेहतर सुधार होगा। इस महत्वपूर्ण फैसले के दौरान रतलाम (Ratlam) निगम आयुक्त अनिल भाना, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के जिम्मेदार मौजूद थे।
महापौर की मॉनिटरिंग की हो रही सराहना
ठेला संचालकों द्वारा रतलाम (Ratlam) महापौर पटेल द्वारा उनकी आजीविका के पक्ष में निर्णय की सराहना की। सब्जी विक्रेता विनोद मीणा ने बताया कि रतलाम (Ratlam) महापौर प्रहलाद पटेल के निर्णय के बाद वह स्वयं ठेला संचालकों के पास पहुंच रहे हैं और रुपए किसी को भी नहीं देने की समझाईश दे रहे हैं । ऐसा पहली बार हो रहा है कि शहर के एक जनप्रतिनिधि आम जनता के लिए सड़क पर उतरे हैं।


