
– नाबालिग ने दोस्त और सरफिन के कहने पर कीमती गहने सौंपे, मोबाइल और 2 लाख में कर दी 12 लाख की डील
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के औद्योगिक क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर 12.5 लाख रुपए के गहने ले लिए गए। बदले में उसे सिर्फ एक मोबाइल और दो लाख रुपए दिए गए। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफिन अंसारी (35), निवासी जावरा फाटक को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 6 जून 2025 को जब उनकी पत्नी ने आलमारी खोली, तो उसमें रखे 141 ग्राम सोने के गहने गायब थे। इनमें सोने की चेन (17 ग्राम), दो बाजूबंद (60 ग्राम), एक पाटली और हार (40 ग्राम), और रानी हार (24 ग्राम) शामिल थे। पूछताछ में 17 वर्षीय बेटे ने बताया कि उसे मोबाइल चाहिए था, तो उसने अपने दोस्त से बात की। दोस्त ने उसकी मुलाकात सरफिन अंसारी से करवाई, जो डिस्क चलाने का काम करता है। दोनों ने उसे घर से गहने लाने के लिए उकसाया और मोबाइल देने का लालच दिया। बेटा उनकी बातों में आ गया और उसने घर से गहने चुरा कर सरफिन को सौंप दिए। इसके बदले में उसे केवल एक मोबाइल और 2 लाख रुपए मिले। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। सरफिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहने खरीदने व गलाने वालों से पूछताछ की जा रही है।